उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष, और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने कहा है कि वह रुद्रपुर नगर निगम चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक कर कांग्रेस के वार्ड पार्षद प्रत्याशियों और मेयर प्रत्याशी को जीताने का काम करेंगी, श्रीमती शर्मा ने कहा कि नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की तरफ से मेयर प्रत्याशी मोहन खेड़ा और सभी 40 वार्डों में पार्षद पद के प्रत्याशियों को जिताने में वह एड़ी चोटी का जोर लगाएंगी,उन्होंने कहा कि वह प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे से लेकर रात के 11:00 तक पार्टी प्रत्याशियों को जिताने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेगी, उन्होंने कहा कि वह डोर टू डोर जनसंपर्क के साथ ही जनसभाओं के माध्यम से पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगी,श्रीमती शर्मा ने विश्वास जताया कि रुद्रपुर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।