
रुद्रपुर युग दृष्टा,महाकाव्य रामायण,के रचयिता,आदि कवि, भगवान बाल्मीकि के प्रकट उत्सव के अवसर पर रमपुरा बाल्मीकि मंदिर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए, इस अवसर पर मुख्य अतिथि रुद्रपुर नगरपालिका परिषद की पूर्व चेयरपरसन, कांग्रेस नेत्री श्रीमती मीना शर्मा, ने मंदिर में पूजा अर्चना की, और भगवान् बाल्मीकि की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनका नमन किया। इससे पूर्व बाल्मीकि मंदिर कमेटी द्वारा श्रीमती शर्मा और कांग्रेस नेता अनिल शर्मा का तिलक कर और पीत वस्त्र डालकर भव्य स्वागत किया, बाद में आयोजकों द्वारा श्रीमती शर्मा को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया, श्रीमती शर्मा ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्घाटन भी किया।बाद में बाहर से आये कलाकारों द्वारा सुंदर सुंदर झाँकियों की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर बाल्मीकि जयंती आयोजन कमेटी के सदस्यों राहुल बाल्मीकि, आशीष कुमार, अनिल कुमार, उमाशंकर, संतोष बाल्मीकि, जमुना प्रसाद,सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।










