
रुद्रपुर गाँधी पार्क में अपेक्स बिल्डसिस लिमिटेड एरा कंपनी सिडकुल पंतनगर, द्वारा अपने १०२ स्थाई कर्मचारियों मजदूरों की बहाली की मांग को लेकर मजदूर सत्याग्रह किया जा रहा है, इधर स्थाई मजदूरों की सवेतन बहाली की मांग को समर्थन करने के लिए पूर्व पालिका अध्यक्ष और कांग्रेस नेत्री, श्रीमती मीना शर्मा, गाँधी पार्क पहुंची, यहाँ उन्होंने मजदूरों को अपना संपूर्ण समर्थन की घोषणा करते हुए कहा की वह हर बक्त उनकी लडाई में उनके साथ खड़ी हैं। उन्होंने मजदूरों को आश्वस्त किया की ये लडाई सिर्फ मजदूरों की नही है, ये लडाई हमारी भी है, और वह स्वम् इस लडाई में मजदूरों के साथ चट्टान की तरह खड़ी है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मजदूर उपस्थित थे।









