Spread the love

उत्तराखण्ड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और ६६ विधान सभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विद्यायक का चुनाव लड़ी पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने रुद्रपुर में इंदिरा चौक स्थित १०० वर्ष पुरानी पेगम्बर मासूम शाह की दरगाह को भाजपा सरकार के इशारे पर स्थानीय प्रशासन द्वारा नेस्तनाबूत करने की कार्यवाही की तीव्र शब्दो में निंदा की है, श्रीमती शर्मा ने गुजरात प्रवास से जारी अपने बयान में भाजपा पर आरोप लगाया है की वह क्षेत्र में सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ कर राजनैतिक रोटीयाँ सैकना चाहती है, श्रीमती शर्मा ने कहा की भाजपा ने १०० बर्ष पुरानी मासूम शाह की दरगाह को जिस तरह से मुस्लिम समाज के लोगो को बिना विश्वास में लिए ध्वस्त किया है, उस से भाजपा ने एक बार फिर से क्षेत्र का सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने का काम किया है, श्रीमती शर्मा ने कहा की एक तरफ भाजपा नारा देती है, सबका साथ, सबका विकास, वही भाजपा ने रुद्रपुर में जिस तरह से पेगम्बर मासूम शाह की मजार को नेस्तनाबूत किया है और मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलबाड किया है, इससे उनकी गंदी सोच का पता चलता है, श्रीमती शर्मा ने कहा हमारा देश कौमी एकता का गुलदस्ता है, जिसमे हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईशाई, और जैन धर्म के लोग मिलजुलकर देश को मजबूत बनाने का कार्य कर रहे है, बही भाजपा सभी धर्मो के लोगो को आपस में लड़ाकर, देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है, श्रीमती शर्मा ने कहा की भाजपा ने महारास्ट्र में भी जिस तरह से ऐतिहासिक जैन मंदिर को तोड़कर नफरत फैलाने का काम किया है,उस से उनकी ओक्षी मानसिकता का पता चलता है, जिसकी वह तीव्र शब्दों में निंदा करती है।

You cannot copy content of this page