उत्तराखण्ड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और ६६ विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी श्रीमती शर्मा ने नव दंपति को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। इससे पूर्व श्रीमती शर्मा एमविएंस रीसोर्ट पहुंची, जहां उन्होंने शहर के प्रमुख उद्धोगपति मोहन गोयल के पुत्र के विवाह के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया, बाद में श्रीमती शर्मा भाजपा नेता ओमप्रकाश गंगवार, के पुत्र के विवाह समारोह में आयोजित आशीर्वाद कार्यक्रम में शामिल होने आर्क होटल पहुंची, इधर श्रीमती शर्मा, रमपुरा में श्रीमती पूनम देवी और श्रीमती मानवती देवी की पुत्रियों के विवाह समारोह में रमपुरा स्थित वाल विकास विद्यालय और बराड कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा पहुंची, जहां उन्होंने बर बधू को शुभ आशीर्वाद दिया। और उनके सफल दाम्पत्य जीवन की कामना की।

