
एन जी ओ ड्रीम केयर फाउंडेशन, और रोटरी क्लब के सयुंक्त प्रयास से देशहित, और मानव उत्थान को सर्वोपरि मानते हुए एक दिवसीय निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसमे अनुभवी चिकित्सकों द्वारा सैकड़ो लाभारथियों का निः शुल्क वी पी टेस्ट, शुगर टेस्ट, हिमोग्लोविन जाँच, पल्स जाँच, ई सी जी, नेत्र परीक्षण, व अन्य सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किये गए, कैंप में सक्षम व स्वस्थ व्यक्तियों द्वारा रक्त दान व नेत्र दान भी किया गया। इधर सोमवार को सुबह आवास विकास स्थित रोटरी क्लब में एक दिवसीय कैंप का सफल आयोजन किया गया, जिसमे विशेष रूप से आमंत्रित नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष, श्रीमती मीना शर्मा ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा कर अयोजको को बधाई दी, इस अवसर पर अयोजको द्वारा श्रीमती शर्मा का बुकें प्रदान कर हार्दिक स्वागत किया गया।










