Spread the love

उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने कहा है कि रुद्रपुर विधानसभा में कांग्रेस को मजबूत करने के सभी प्रयास किए जाएंगे,श्रीमती शर्मा ने कहा कि इसके लिए शहरी क्षेत्र के साथ-साथ देहात में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ लगातार बैठक की जाएगी,और कांग्रेस की नीतियों का प्रचार प्रसार किया जाएगा, इधर श्रीमती शर्मा की संस्तुति पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हिमांशु गावा ने देहात क्षेत्र के जुझारू, कर्मठ, और समर्पित कांग्रेस कार्यकर्ता खानपुर नंबर दो निवासी विद्युत सिकदर को जिला कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्ष बनाया है, एक कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष श्री गाबा,सहित महिला कांग्रेस की प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा, और जिला महासचिव योगेश चौहान, द्वारा विद्युत सिकदर को जिला उपाध्यक्ष का मनोनयन पत्र सौंप कर उनसे अपेक्षा की गई कि वह कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता नित्यानंद मंडल, अमर मलिक, अनिल शर्मा, महेंद्र पाल, नेपाल सरकार, मनी मंडल, सहित बड़ी संख्या में अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे । कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष हिमांशु गावा,प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा, जिला महासचिव योगेश चौहान, आदि का ग्रामीणों ने और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया ।

You cannot copy content of this page