Spread the love

उत्तराखण्ड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की बरिष्ठ उपाध्यक्ष और ६६ विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने मंगलवार और बुधवार अक्षत तिथि के अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित एक दर्जन से भी अधिक विवाह समारोह में प्रतिभाग कर वर बधू को शुभ आशीर्वाद प्रदान कर उनके सुखी दंपत्य जीवन की मंगलमय कामना की, इधर श्रीमती शर्मा आज़ाद नगर निवासी जगदीश प्रसाद के पुत्र के विवाह के उपलक्ष्य में आयोजित प्रीतिभोज कार्यक्रम में पहुंची, बाद में श्रीमती शर्मा, गिल रिज़ॉट में शक्ति विहार कॉलोनी निवासी मुक्तेश्वर यादव के पुत्र के विवाह समारोह में पहुंची, और नव दंपति को शुभ आशीर्वाद प्रदान किया, इसके बाद श्रीमती शर्मा आर्क होटल में विवेकानंद मिश्रा विद्रोही की पोती और कांग्रेस नेता एडवोकेट नागेश त्रिपाठी के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल हुई, इस के बाद श्रीमती शर्मा, आर्क होटल में गंगापुर के पूर्व प्रधान बबलू की पुत्री के विवाह में शामिल हुई, यहाँ के बाद श्रीमती शर्मा आर्क होटल निमंत्रण पहुंची, जहां उन्होंने एडवोकेट कमल चिलाना की बहिन के विवाह समारोह में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया, इधर श्रीमती शर्मा, नारायण कॉलोनी ट्रांजिट कैंप निवासी श्याम लाल गंगवार की पुत्री के विवाह समारोह में शामिल होने श्री द्वारिका जी गार्डन जनपथ रोड फुलसुंगा, पहुंची, जहाँ उन्होंने वर वधु को शुभ आशीर्वाद प्रदान किया।

You cannot copy content of this page