Spread the love


जबरदस्त नारेबाजी के बीच वी आई पी का पुतला दहन,
गदरपुर। रुद्रपुर रोड स्थित ग्राम महेशपुर में स्वर्गीय अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर आक्रोश देखने को मिला। मामले में कथित वीआईपी आरोपी के खिलाफ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुतला दहन किया गया तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की गई।
इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने तक संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने और मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की।
पुतला दहन कार्यक्रम में दिनेशपुर सहकारी समिति अध्यक्ष करण रंधावा,जिपं सदस्य सुखदेव हालदार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में अंकित बठला, आकाश बठला,सुनील सागर, विशाल मिस्त्री,आशीष विश्वास, सुदर्शन बैरागी,संजय हालदार, विरद सरकार,शानू कुमार,अमन सिकदार,कमल मजूमदार,रोहित मिस्त्री,परमजीत मंडल,आरिफ गाजी,सादिक गाजी,रशीद गाजी, शावेज़ गाजी,जग्गा रंधावा,रेहान खान,नामे अली,पवन कुमार, विपिन बजाज,लड्डू,रोहित, सूरज साहनी,कुनाल पासवान, शेखर पासवान,सागर पासवान, विकास कुमार,विशाल कुमार, अरुण कुमार,विशेष कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।

You cannot copy content of this page