रूद्रपुर पूर्व विद्यायक, और उधमसिंहनगर जनपद के प्रभारी, कांग्रेस के बरिष्ठ नेता रंजीत सिंह रावत, रुद्रपुर पहुंचे, जहाँ उन्होंने जनपद की सभी ९ विधानसभाओ में नियुक्त पार्टी के पर्यवेक्षको, से मुलाकात की, इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने प्रभारी रंजीत सिंह रावत का शॉल ओड़ाकर, और बुके प्रदान कर भव्य स्वागत किया, इधर खटीमा विधान सभा, की पर्यवेक्षक श्रीमती मीना शर्मा ने भी त्रिस्तरीय चुनाव के लिये खटीमा विधान सभा की विस्तृत रिपोर्ट प्रभारी रंजीत सिंह रावत को सौपी, इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा, महानगर अध्यक्ष सी पी शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण सिंह विष्ट, महामंत्री संघटन योगेश चौहान, रुद्रपुर की पर्यवेक्षक ममता हाल्दार, किचछा पर्यवेक्षक नवतेज पाल सिंह, नानकमत्ता पर्यवेक्षक राजेंद्र शर्मा, गदरपुर पर्यवेक्षक गुरमीत सिंह गीत्ते, काशीपुर से संदीप सहगल, कांग्रेस के बरिष्ठ नेता अनिल शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दिनेश पंत, किच्छा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गुडू तिवारी, आदि उपस्थित थे।








