Spread the love

किच्छा: वार्ड-2 आज़ादनगर सुनहरा में आयोजित अखंड महानाम संकीर्तन महायज्ञ में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने पहुंचकर कीर्तन का श्रवण किया और क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में शामिल कीर्तन मंडलियों ने भावपूर्ण प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। आयोजन स्थल पर पहुंचने पर आयोजकों ने पूर्व विधायक का अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया।पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि धार्मिक आयोजन समाज की आत्मा को जोड़ने का कार्य करते हैं। ऐसे कार्यक्रम केवल श्रद्धा का प्रतीक नहीं, बल्कि सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारे को मजबूत करने वाले आधार स्तंभ हैं। जब युवा पीढ़ी ऐसे आयोजनों से जुड़ती है, तो उनमें न केवल आध्यात्मिक चेतना आती है, बल्कि वे अपने सांस्कृतिक मूल्यों और संस्कारों से भी जुड़ते हैं। आज के बदलते दौर में जहां आधुनिकता के साथ कई सामाजिक चुनौतियां सामने आ रही हैं, वहीं ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज को एकजुट रखने और सकारात्मक दिशा देने का कार्य किया जा सकता है। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता हीरा सरकार, राजकुमार कोली, मिथुन मंडल, संजीव खन्ना, नितिन वाल्मीकि, अमर मजूमदार, गुलशन कुमार, उत्तम मजूमदार, नारायण मंडल, अनीता विश्वास, प्रणवशील, प्रशांत मालदार, अरुण विश्वास, सुशांत मंडल, भोला, विश्वजीत विश्वास, विश्वजीत मंडल, विवेक मंडल, दीपांकर राय, काली पड़ विश्वास, कन्हाई विश्वास, सरस्वती सरकार, सविता मंडल, सरल मडल, नमिता हालदार, उर्मिला राय, रेशमा विश्वास, तुलसी विश्वास, कविता, आरती विश्वास ज्योत्सना विश्वास, मुक्ति राय समेत सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित थे

You cannot copy content of this page