Spread the love

किच्छा — उत्तराखंड सरकार के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सौरभ बहुगुणा से सितारगंज स्थित उनके आवास पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने वर्तमान पेराई सत्र के दौरान गन्ना किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने हेतु सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार व्यक्त किया।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने गन्ना किसानों के हित में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समय पर भुगतान से न केवल किसानों को राहत मिली है, बल्कि इससे क्षेत्र की कृषि व्यवस्था को भी मजबूती मिली है। मुलाकात के दौरान चीनी मिल कर्मचारियों से संबंधित कई वर्षों से लंबित समस्याओं पर भी गंभीरतापूर्वक चर्चा की गई। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कर्मचारियों के वेतन, पदोन्नति, सेवा सुरक्षा जैसे विभिन्न मुद्दों को विस्तार से गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा के समक्ष रखा और इनके शीघ्र समाधान हेतु आग्रह किया।
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सभी उठाए गए विषयों को गम्भीरता से संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों और कर्मचारियों दोनों के हितों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और शीघ्र ही इन समस्याओं के समाधान के लिए सकारात्मक पहल की जाएगी।
इस दौरान दिनेशपुर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि काबल सिंह, किसान मोर्चा जिला मंत्री धीरज सिंह, दर्जा मंत्री खतीब अहमद उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page