Spread the love

आज पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम फूलसूंगा, फुलसुगी, गंगापुर, गणेशपुर, नारायणपुर, कोठा कॉलोनी एवं रामेश्वरपुर में पहुंचकर छठ पूजा समितियों के पदाधिकारियों से मुलाकात की तथा छठ पूजा स्थलों पर सफाई व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि छठ पूजा लोक आस्था का महान पर्व है, जिसमें स्वच्छता, श्रद्धा और सामाजिक समरसता का विशेष महत्व है। प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने उधमसिंहनगर जिले में 27 अक्टूबर को छठ पूजा के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कर जनभावनाओं का सम्मान किया है, जिसके लिए मैं मुख्यमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।
पूर्व विधायक शुक्ला ने बताया कि उन्होंने छठ पर्व से पूर्व सफाई, रंगाई-पुताई एवं अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए किच्छा नगर पालिका क्षेत्र में व्यवस्थाओं के सुधार हेतु प्रशासक / अधिशासी अधिकारी को पत्र भेजा, लालपुर नगर पंचायत क्षेत्र के लिए पालिका अध्यक्ष / अधिशासी अधिकारी लालपुर को पत्र प्रेषित, नगर निगम रुद्रपुर क्षेत्र के छठ घाटों की सफाई एवं रंगाई-पुताई के लिए मेयर / नगर आयुक्त को पत्र भेजा, नगला क्षेत्र में व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने हेतु पालिका अध्यक्ष / अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखा है। वहीं पंतनगर विश्वविद्यालय परिसर स्थित समस्त छठ घाटों की सफाई एवं पूजा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान को पत्र लिखकर नगर पालिका नगला के सहयोग से सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का आग्रह किया गया है।
राजेश शुक्ला ने कहा कि छठ पूजा हमारे लोक जीवन की आस्था और अनुशासन का प्रतीक है, इसे स्वच्छता और भक्ति के साथ मनाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।
इस दौरान पार्षद पवन राना, ग्राम प्रधान नारायणपुर दीपिका देवी, ग्राम प्रधान रमेशपुर मनविंदर सिंह, ग्राम प्रधान गंगापुर रेखा देवी, रोहित भट्ट ,जेपी सिंह, अविनाश चौधरी, मनोज ठाकुर, रेनू यादव, कुमारी प्रियंका, संजीव पांडे, ब्लॉक प्रमुख पति जितेंद्र गौतम, विजेंद्र यादव, ऋषिकेश सिंह, दीपक मिश्रा, रजनीश कुमार, मोहित मिश्रा, नारायण पाठक ,आदेश मिश्रा, अभिजीत पाठक, अंकित पाठक, त्रिलोकी सिंह, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य बंटी खुराना, लवली सिंह, सुनील मिश्रा समेत समस्त छठ पूजा कमेटी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page