Spread the love

दरऊ स्थित गौसे आज़म मोंटेसरी स्कूल में आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर का शुभारंभ पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। यह शिविर अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष सैयद इफ्तार मियां के प्रयासों से तथा अग्रसेन हॉस्पिटल की वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ. नूतन जैन के सहयोग से आयोजित किया गया।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाने का सशक्त माध्यम हैं। नेत्र परीक्षण जैसे शिविर जरूरतमंदों के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। मैं आयोजकों और चिकित्सकों को इस सराहनीय पहल के लिए बधाई देता हूँ।
उन्होंने आगे कहा कि समाजसेवी संगठनों और चिकित्सकों का यह सहयोग जनहित में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को पूरा समर्थन दिया जाएगा। नेत्र शिविर में सैयद अफ़ज़ाल मियाँ, फरीद अहमद, ढाकन लाल, निज़ाम खान,बोहरन लाल,रियासत, हसीब खान, रिज़ाकत खान, हनीफ कुरैशी, फज़ीलत मियाँ, डा. नफीस अहमद, डा. मोहम्मद शाहबाज़, डा. गौरव कुमार, बुरहान मियाँ, आकिल खान, जोगिंदर सिंह, साजिद kk, अब्दुल गफ्फार खान, जितेंद्र गौतम, रीना गौतम, अमर खान, अमर सिंह, मयंक तिवारी, नीरज खुगर, इस्लाम अंसारी अयान खान, सैयद इकराम सैयद साहिब इक़बाल, समेत सैकड़ो ग्रामीणों ने शिविर का लाभ उठाया।

You cannot copy content of this page