Spread the love

किच्छा – पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने आज अपने आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 123वें संस्करण को सुना। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा उठाए गए महत्वपूर्ण विषयों की सराहना करते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत निरंतर प्रगति की दिशा में अग्रसर है। चाहे वह सामाजिक सुरक्षा योजनाएं हों, स्वास्थ्य के क्षेत्र में उपलब्धियां हों या महिला सशक्तिकरण – हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हो रहा है।
कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की अभूतपूर्व सफलता, विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा भारत को ट्रेकोमा मुक्त देश घोषित किए जाने और ILO की रिपोर्ट में भारत की 64% आबादी को सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिलने जैसी उपलब्धियों पर प्रकाश डालकर यह सिद्ध किया है कि मोदी सरकार की नीतियां जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्ध हैं। प्रधानमंत्री द्वारा ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ जैसे उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने की पहल सराहनीय है। यह हम सबके लिए गर्व का विषय है कि राज्य की मातृशक्ति को इससे स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में नया मार्ग मिला है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने विश्व पर्यावरण दिवस और प्रकृति संरक्षण के महत्व पर भी बल दिया। कहा कि प्रधानमंत्री जी का दृष्टिकोण केवल विकास तक सीमित नहीं, बल्कि वह पर्यावरण, संस्कृति और सामाजिक समरसता को भी समान महत्व देते हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता जसविंदर सिंह बंटी खुराना, हिमांशु शुक्ला, नगर पालिका अध्यक्ष नगला सचिन शुक्ला, पप्पी बिष्ट, अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष महेंद्र बाल्मीकि, सभासद धनुज यादव, सुनील रुहेला, अजय कुमार, सुनील प्रजापति, बी बी मिश्रा, नीरज द्विवेदी, धीरज द्विवेदी, मनोज यादव समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page