Spread the love

सितारगंज के नकुलिया में आयोजित की जनसभा
नकुलिया क्षेत्र में नशे के खिलाफ एक बड़ी पहल देखने को मिली, जहाँ पूर्व विधायक नारायण पाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए नशे के विरुद्ध सख्त रुख अपनाने का ऐलान किया।
इस दौरान उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब क्षेत्र में शराब बेचने वालों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी।
पूर्व विधायक नारायण पाल ने कहा कि नशा समाज को खोखला कर रहा है और इसका सबसे अधिक असर युवाओं पर पड़ रहा है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि नशे के खिलाफ इस मुहिम में प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का सहयोग करें तथा किसी भी प्रकार की अवैध शराब बिक्री की जानकारी मिले तो तुरंत प्रशासन को सूचना दें।जनसभा के दौरान उपस्थित लोगों ने भी नशा मुक्त क्षेत्र बनाने का संकल्प लिया और पूर्व विधायक के इस कदम की सराहना की।इस मौके पर समस्त नाकुलिया क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे, जिससे यह साफ नजर आया कि जनता भी नशे के खिलाफ इस अभियान में पूरी तरह साथ खड़ी है। साथ ही क्षेत्रवासियों ने कहा कि नशा हमारी युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है हम चाहते हैं कि शराब स्मैक अफीम चरस गांजा जैसी चीज हमारे क्षेत्र में पूर्ण तरीके से बंद हो जाए क्योंकि इसकी वजह से न जाने कितना गरीबों के घर उजाड़ रहे हैं और बर्बाद हो रहे हैं इसलिए हम पूर्व विधायक नारायण पाल जी के साथ हर तरीके से खड़े हैं नशा पूरी तरह से बंद होना चाहिए साथ ही नशा बेचने वालों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।

You cannot copy content of this page