
सितारगंज किसानों के समर्थन में पहुंचे पूर्व विधायक नारायण पाल उप जिला अधिकारी से मुलाकात करने के बाद किसानों के समर्थन में बोले की किसानों को खुलेआम लूटा जा रहा है माऊस्चर के नाम पर एक कुंटल धान पर 20-25 किलो धान की कटौती की जा रही है जो की खुली लूट है इसकी शिकायत जिला अधिकारी उच्च अधिकारियों एवं एस एम आई और सचिव से भी मुलाकात कर की लेकिन व्यापारियों और दलालों व अधिकारियों की मिली भगत से किसान परेशान हो चुका है और किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है आखिर यह अधिकारी माऊस्चर के नाम पर धान की कटौती कर किसके लिए पैसा इकट्ठा कर रहे हैं उन्होंने कहा कि हम तो मीडिया के माध्यम से ही अपनी समस्या बता सकते हैं उत्तर प्रदेश से आ रहे धान को क्यों नहीं रोखा जा रहा है किसानों को आए दिन धरने पर बैठना पड़ रहा है आखिर यह हाल कब तक होगा किसानो की समस्या का समाधान कब होगा हम किसानों को ऐसे लुटने नहीं देंगे।










