देर रात तक हुई जनसभा में उमड़ा जन सैलाब

गदरपुर । नगर पालिका क्षेत्र में 11 वार्ड सभासद व अध्यक्ष पद हेतु श्रीमती चंद्रा जोशी के समर्थन में जनता जनार्दन आने वाली 23 जनवरी को हाथ के पंजे पर मोहर लगाकर वोट देने के लिए आतुर है। यह बात एक जनसभा में डॉ गणेश उपाध्याय प्रवक्ता उत्तराखंड कांग्रेस व पूर्व दर्जा राज्य मंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत अच्छा माहौल गदरपुर में दिखाई दे रहा है । जीत निश्चित है, विधायक व भाजपा संगठन में प्रतिद्वंता के चलते भाजपा के कार्यकर्ता भारी पशोपेश में हैं। कांग्रेस का किसी से मुकाबला नहीं है । सेकंड और थर्ड के लिए भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच कड़ा संघर्ष चल रहा है। जनता लगभग विगत 8 साल से भाजपा सरकार की जनहित में नकारा गतिविधियों को देखते आ रही है। उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने छात्र-छात्राओं से कितना बड़ा छल व गुमराह किया। छात्र संघों के चुनाव नहीं करा के अपनी मंशा जाहिर कर दी। जबकि राजनीति की पहली सीढ़ी छात्र संघ का चुनाव होता है, जो अपने काबिलियत के तौर पर राजनीति में प्रवेश करते हैं । नौजवान रोजगार के लिए सड़कों पर भटक रहा है,जबकि 63000 पद उत्तराखंड में खाली पड़े हुए हैं। वार्डों में सड़कों पर गड्ढे – गड्ढे दिखाई दे रहे हैं । जबकि 2 वर्ष पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर हुआ करते थे, बगल में बाजपुर विधानसभा क्षेत्र के उत्तराखंड के प्रतिपक्ष नेता श्री यशपाल आर्य जी का है। जाकर देखें विकास के लिए कांग्रेस कैसे लालायित रहती है । कैसे विकास किया जाता है । आज उत्तराखंड में हर क्षेत्र में स्कूल में अध्यापक नहीं , अस्पताल में डॉक्टर नहीं , महंगाई चरम सीमा पर है। व्यापारी परेशान,किसानों का गेहूं और भुगतान नहीं हो पा रहा है। अब जनता 23 तारीख के इंतजार में बैठी है। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सिद्धार्थ भुसरी,उत्तराखंड युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सुमित्रर भुल्लर,उधम सिंह नगर कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष सुभाष बेहड,किसान नेता भीम ठुकराल,सतजीत सिंह गुलाटी, रामविलास शाह सहित नगर पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती चंद्रा जोशी व अन्य सभासदों ने भी वार्ता करते हुए अपने पक्ष में वोट देने की अपील की।सभा का संचालन शैलेंद्र शर्मा ने किया। कड़ाके की ठंड में भी सैकड़ो लोग जनसभा में सहभागिता कर रहे थे।






