Spread the love

उत्तराखण्ड अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (USAC) की निदेशिका श्रीमती निकिता खंडेलवाल (IAS) को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ज्ञात हो कि श्रीमती निकिता खंडेलवाल जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर की सत्र 2005 की छात्रा हैं। उन्होंने 2015 में भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित होकर विद्यालय को गौरवान्वित किया। श्रीमती निकिता खंडेलवाल की निरंतर प्रतिबद्धता, समर्पित प्रयास एवं प्रशासनिक सेवा में बहुमूल्य योगदान के कारण उत्तराखंड सरकार संपत्ति प्रबंधन प्रणाली (यूके जीएएमएस) पहल के सफल कार्यान्वयन के लिए आपको सम्मानित किया गया है। यह गर्व का विषय है कि उत्तराखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के द्वारा श्रीमती निकिता खंडेलवाल जी को ‘नवाचार राज्य श्रेणी के तहत लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार-2024 से सम्मानित किया गया। आपकी प्रतिष्ठित उपलब्धि आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है। विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर, निदेशक श्री सुधांशु पंत, प्रधानाचार्य श्री आर०डी० शर्मा, अनुभाग प्रमुख तथा समस्त शिक्षक और कर्मचारी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई देते हुए आपके उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करते हैं।

You cannot copy content of this page