Spread the love


तहसील प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों पर लगाए टाल मटोली के आरोप
विधायक अरविंद पांडे द्वारा भी मौके पर पहुंचकर पीड़ित की बात सुनी गई
गदरपुर। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता, व्यापार मंडल के पूर्व महामंत्री एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार सिंधी द्वारा अपने हिस्से की भूमि तस्दीक करवाने के लिए तहसीलदार को प्रार्थना पत्र दिया गया था। सिंधी का आरोप है कि इस कार्य के लिए उसे कई चक्कर लगाने पड़ें लेकिन कार्य नहीं हुआ। इस उत्पीड़न को लेकर सिंधी शनिवार को तहसील कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गये। जिससे तहसील प्रशासन में हड़कम्प मच गया। वहीं मीडिया से जुड़े लोग भी पहुंच गये। श्री सिंधी ने बताया कि उसके द्वारा 10 अक्टूबर 2024 को तहसीलदार को एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें अपने हिस्से की भूमि तस्दीक कराने को कहा गया। सिंधी ने बताया कि प्रार्थी को आवश्यक कार्य/ बैंक ऋण हेतु अपनी भूमि मध्ये हिस्से की भूमि तस्दीक कराकर देने की आवश्यकता है। प्रार्थना पत्र में हिस्सा तस्दीक करवाने का निवेदन किया गया। सिंधी ने बताया,प्रार्थना पत्र के बाद वह कई बार तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षक से मिला लेकिन उनके द्वारा टाल मटोली की गयी। उसका यह भी आरोप है कि उनके द्वारा इस कार्य के लिए तहसील के कई चक्कर काटने पड़े। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत विगत दिवस खेमपुर में आयी खेलमंत्री श्रीमती रेखा आर्य से भी शिकायत की गयी। उनके द्वारा भी संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया उसके बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। कार्य न होने से पीड़ित श्री सिंधी शनिवार को सुबह तहसील कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठक गये। जिससे तहसील प्रशासन में हड़कम्प मच गया। वहीं तहसील परिसर में बार एसोसिएशन भवन का लोकार्पण करने पहुंच क्षेत्रीय विधायक को सूचना मिली तो वह भी धरने पर बैठे राजकुमार सिंधी के पास पहुंचे और उनकी समस्या को सुनते हुए उनकी मांग को उचित ठहराया और साथ में पहुंची एसडीएम को खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि तहसील का अधिकारी एवं कर्मचारी लापरवाह होने से आम जनता का भी कार्य नहीं हो रहा है। जिस पर तहसील प्रशासन ने राजकुमार सिंधी को अति शीघ्र कार्य निस्तारण किए जाने का आश्वासन दिया ।

You cannot copy content of this page