
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत सोमवार को अपने दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत चंपावत जिले के लोहाघाट पहुचे ।लोहाघाट पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी की अगवाई में पूर्व सीएम रावत का ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया ।इस दौरान पूर्व सीएम नगर में जन संपर्क करते हुए लोगों से मिले ।तथा 1857 की क्रांति के नायक वीर कालू सिंह मेहरा की मूर्ति में माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इसके बाद लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के दिशा निर्देश व कांग्रेस जिला अध्यक्ष पूरन कठायत की अध्यक्षता में डाक बंगला लोहाघाट में बैठक आयोजित की गई। जहां पूर्व सीएम ने कांग्रेस कार्यकर्ता में जोश भरते हुए एकजुट रहने तथा पंचायत व 2027 विधानसभा चुनाव के लिए जुटने का आवाहन किया। वहीं पूर्व सीएम ने काली कुमाऊं की खड़ी होली को बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन मेहता के साथ-साथ फोर्ती , कलीगांव ,आदर्श कलोनी, बिसुंग, रायनगर चौड़ी, डेंसली ठाड़ाढुंगा और रामलीला कमेटी के होलियारो को सम्मानित किया। अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा उनका काली कुमाऊं क्षेत्र खासकर लोहाघाट से पहले से लगाव रहा है। उन्होंने कहा काली कुमाऊं की खड़ी होली को मंच पहचान पहचान देने के लिए रामलीला कमेटी के द्वारा दूरस्थ गांव की होली को आगे लाने के लिए जो प्रयास किए हैं वह सराहनीय है ।इस दौरान पूर्व सीएम ढोल वादकों के साथ ढोल बजाते नजर आए तो वहीं महिलाओं के साथ झोड़ा गायन का लुत्फ भी पूर्व मुख्यमंत्री ने उठाया। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लोहाघाट कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष चिराग फर्त्याल के होटल देवलोक इन का शुभारंभ किया। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री लोहाघाट के सुई गांव पहुंचे जहां ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा सुई की प्रसिद्ध होली की प्रशंसा करते हुए वहां के बुजुर्ग होलियारों को सम्मानित किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा काली कुमाऊं का अपना एक अलग इतिहास रहा है। इस दौरान पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह महरा ,पूर्व विधायक हिमेश खर्कवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भगीरथ भट्ट,शैलेंद्र राय सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।










                        
              