Spread the love

देहरादून सोशल मीडिया में कालसी वन क्षेत्राधिकारी सुनील गैरोला और अन्य दो लोगों द्वारा अवैध खनन के लिए रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने पर वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस बात पर नियोजन एवं वित्तीय प्रबंधन के अपर प्रमुख वन संरक्षक निशांत वर्मा ने बताया कि इस प्रकरण में कालसी वन क्षेत्र अधिकारी के रिश्वत लेने की बात सामने आई है जिसके बाद उनको निलंबित कर दिया गया है और इस पर जांच की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि इसी प्रकरण में वन दरोगा और वन बीट अधिकारी का भी नाम सामने आया था जिसे देखते हुए सीएफ शिवालिक वृत्त और डीएफओ कालसी की तरफ से उन्हें भी निलंबित कर दिया है।

You cannot copy content of this page