
रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर त्यौहारिक सीजन में खाद्य सुरक्षा विभाग भी चौकन्ना हो गया है। उपयुक्त कुमाऊ मंडल मनोज थपलियाल के नेतृत्व में टीम ने रुद्रपुर के संजयनगर खेड़ा में चल रही S.K फूड प्रोडक्ट फेक्ट्री में छापेमारी की गई। छापे के दौरान टीम ने मौके पर मिठाई तैयार करने की फैक्ट्री संचालित होना पाया गया। मिठाई फैक्ट्री से टीम ने कलाकंद, डोडा बर्फी, मिल्क केक, पातीसा, रसगुल्ला, गुलाब जामुन की ट्रेडिंग होना पाया गया। जिसके बाद टीम ने संदेह के आधार पर चार मिठाइयों के सैंपल लेते हुए जांच के लिए भेज दिए है। टीम द्वारा फेक्ट्री में की गई छापेमारी से फेक्ट्री में हड़कंप मचा रहा। उपयुक्त कुमाऊ मंडल मनोज ने बताया कि कुछ दिन पूर्व हल्द्वानी में छापेमारी के दौरान एसके फूड प्रोडक्ट के नाम से मिठाई बिक रही थी जिसे ट्रैक किया गया तो फेक्ट्री रुद्रपुर में संचालित होनी पाई गई। जिसके बाद टीम ने फेक्ट्री में छापेमारी कर सैंपलिंग की गई है। उन्हेंने बताया कि नमूनों को लेब भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही को किया जायेगा।







