
काशीपुर : वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जितेंद्र सरस्वती ने कहा डॉ.भीमराव अंबेडकर की विचारधारा सदियों तक लोगों को अंधेरे में एक रोशनी का रास्ता दिखाती रहेगी। डॉ.भीमराव अंबेडकर नवयुग समिति के कार्यक्रम में बोलते हुए कहा पीसीसी सचिव सरस्वती ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर की विचारधारा कल भी प्रासंगिक थी और आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि अंबेडकर जैसे लोगों की मृत्यु नहीं होती वह सदियों तक लोगों के दिलो में एक विचारधारा के रूप में जिंदा रहते हैं। मनुष्य इस दुनिया में आते हैं चले जाते हैं लेकिन विचारधारा अचर और अमर होती है। डॉ. अंबेडकर ने अपने जीवन काल में जिस तरह से समानता और सद्भावना का संदेश देकर महिलाओं, दलितों, वंचित, और समाज के दवे_कुचले वर्ग को संविधान के माध्यम से सशक्त बनाने का कार्य किया, दुनिया में ऐसी विचारधारा का कोई और उदाहरण दिखाई नहीं देता । आवश्यकता आज इस बात की है कि डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान को सुरक्षित रखा जाए।










