Spread the love

खबर पड़ताल, जौलजीबी/पिथौरागढ़।
आज जौलजीबी में नियुक्त हुए नए कोतवाल, प्रभारी निरीक्षक (S.H.O) नीरज चौधरी ने व्यापार संघ व ग्रामवासियों के साथ पहली परिचय बैठक की।

बैठक के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित किया और क्षेत्र की समस्याओं व चुनौतियों को समझा। व्यापार संघ के पदाधिकारियों और ग्रामवासियों ने भी सुरक्षा, यातायात और स्थानीय मुद्दों पर अपने सुझाव व अपेक्षाएँ साझा कीं।

कोतवाल श्री चौधरी ने सभी को आश्वस्त किया कि जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच बेहतर सहयोग से क्षेत्र में शांति व सौहार्द बनाए रखा जाएगा।

इस अवसर पर व्यापार संघ के पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। बैठक को सकारात्मक और उपयोगी बताते हुए सभी ने नए कोतवाल का स्वागत किया।

You cannot copy content of this page