भारतीय सेना के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के नाम से की गई एयर स्टाइक से आतंकियों के ठिकानों को तबाह करने व आतंकियों को मौत के घाट उतारने की खुशी पर बुधवार शाम को भाजपा कार्यकर्ताओं, पूर्व सैनिकों व व्यापारियों ने जीत का जश्न मनाते हुए वीर कालू सिंह चौराहे पर जमकर आतिशबाजी की तथा भारत मां की जय के नारे लगाते हुए भारतीय सेना व प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने पहलगाम हमले में हमारी बहनों के सिंदूर का शानदार बदला लिया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के भीतर ही आतंकियों को मिट्टी में दफन किया जिसे पाकिस्तान हमेशा याद रखेगा ।वहीं पूर्व सैनिक कैप्टन रघुवीर हवलदार हयात सिंह व चंद्रशेखर बगौली ने कहा हमें अपनी सेना पर गर्व है जिस तरह से उन्होंने पहलगाम हमले का बदला लिया व शानदार था कैप्टन रघुवीर ने कहा अगर पाकिस्तान जरा भी हरकत करता है तो भारतीय सेना पाकिस्तान को नेस्तानाबूत कर देगी ।उन्होंने इस सफल ऑपरेशन के लिए प्रधानमंत्री मोदी व भारतीय सेना को धन्यवाद दिया कहा यह तो अभी ट्रेलर था फिल्म में तो अभी बाकी है।वहीं सामाजिक कार्यकर्ता मदन खोलिया व अन्य लोगों के द्वारा भी आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया तो व्यापारी सतीश मुरारी ,चंद्रशेखर उप्रेती, पप्पू वर्मा, मोहन जजरिया ,अतुल खोलिया ने भी इसे शानदार बदला बताते हुए भारतीय सेना को धन्यवाद दिया कहा आज पूरा देश खुशी से झूम रहा है।

