Spread the love

हरिद्वार के व्यस्त हर की पैड़ी बाजार में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब वहां स्थित गौरव लॉज में अचानक आग लग गई। लॉज में ठहरे दर्जनों यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और स्थानीय कारोबारियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

बताया जा रहा है कि जैसे ही आग लगी, पुलिस और व्यापारियों ने मिलकर सीढ़ी लगाकर ऊपर फंसे लोगों को नीचे उतारना शुरू किया। करीब 30 से ज्यादा यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। राहत की बात ये रही कि समय रहते रेस्क्यू हो गया, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया। आग लगने की वजह फिलहाल साफ नहीं है, लेकिन पुलिस और फायर विभाग इसकी जांच में जुटे हैं।

पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है। घटना के बाद बाजार में थोड़ी देर के लिए हलचल जरूर रही, लेकिन अब हालात सामान्य हैं।

You missed

You cannot copy content of this page