पूरे उत्तराखंड में अग्नि कांड बदसूरत तरीके से जारी है इसी तरीके से अब हल्द्वानी में भीषण अग्निकांड हो गया। यहां ठंडी सड़क क्षेत्र में एक लेडीज़ कपड़ों के शोरूम में अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की तेज लपटें और घना धुआं उठता देख आसपास के दुकानदारों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिस शोरूम में आग लगी, उसकी ऊपरी मंजिल पर एक गोल्ड लोन बैंक भी संचालित हो रहा था। आग इतनी भीषण थी कि शोरूम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।







