
सितारगंज चौधरी मार्केट में बनी परचूनी की दुकान में लगी आग दुकान स्वामी सतीश सिंगल ने बताया कि वह रात को अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था लेकिन अचानक मेरे पास सुबह लगभग 3:30 बजे फोन आता है कि आपकी दुकान में आग लगी है और धुआं बाहर निकल रहा है जब मैं घर से आया तो ताला खोल कर देखा पता लगा कि बिजली के कारण शॉर्ट सर्किट के कारण मेरी दुकान में आग लगी और दुकान में रखा लगभग 30000 का सामान जलकर राख हो गया गनीमत यह रही की दुकान में रखा कुछ सामान निकाल लिया गया समय रहते ही आग को बुझा लिया गया










