खबर पड़ताल
जसपुर जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र में जंहा खेड़ा रॉड पर एक प्लाई के कारखाने में आग लग गई सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुँची ओर आग बुझाने में जुटी हुई है पूरा मामला जसपुर के खेड़ा रॉड का है जंहा मतलूब ट्रेडर्स के नाम से सिलाई मशीन के प्लाई के तखते बनाने का कारखाना है जंहा आज सुबह लगभग 6 बजे कारखाने में आग लग गई आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग मौके पर पहुचा ओर आग पर काबू पा लिया गया है वंही दमकल विभाग के अधिकारी श्याम बहादुर थापा ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि मतलूब एंटरप्राइजेज में आग लगी है जिसके बाद टीम मौके पर पहुँची ओर दमकल विभाग की दो गाड़िया लग गई है और अभी भी दो यूनिट काम कर रही है फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है देखने से लग रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी ओर कारखाने में अग्निशमन व्यवस्था शून्य पाई गई है ओर जांच के बाद ही नुकसान का आकलन हो पायेगा ।











