Spread the love

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देशों के क्रम में तहसीलदार गदरपुर द्वारा गदरपुर क्षेत्र के फर्टिलाइजर की दुकानों पर औचक छापेमारी की।
कृष्णा फर्टिलाइजर्स, सैनिक रोड, गदरपुर तथा कुष्णा इन्टरप्राइजेज आवास विकास गदरपुर का औचक निरीक्षण किया। उक्त दोनो प्रतिष्ठानों पर नीम लेपित यूरिया के स्टॉक की जॉच की गयी। कृष्णा फर्टिलाइजर्स में नीम लेपित यूरिया का स्टॉक अभिलेखों के अनुसार शून्य पाया गया। इसके साथ ही कुष्णा इन्टरप्राइजेस के कार्यालय की जॉच करने पर वहॉं किसी भी प्रकार का कोई भी स्टॉक व रिकॉर्ड नहीं पाया गया, जिससे भौतिक व अभिलेखों का मिलान किया जा सके । फर्म के स्वामी द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा समस्त स्टॉक का वितरण रूद्रपुर टूेन स्टॉक से किया जाता है। संबंधित फर्म द्वारा सभी रिकॉर्ड्स को मंगवाकर उपलब्ध कराया गया जिन्हें अग्रिम कार्रवाई हेतु नियंत्रण में ले लिया गया हैनिरीक्षण के दौरान लीन चन्द्रा तहसीलदार, ,खण्ड विकास प्रभारी कृषि अनिल अरोड़ा, सहायक कृषि अधिकारी शकील अहमद व राजस्व उप निरीक्षक शामिल रहे।

You cannot copy content of this page