Spread the love

बाजपुर।कैलाश मिनरल माईनिग कंपनी द्वारा मिट्टी का ठुलान करने वाले ट्रांसपोर्टरो के वाहनों को जबरन रोककर माइनिंग कंपनी द्वारा जुर्माना डाला जाता है।आक्रोशित दर्जनों ट्रांसपोर्टरों ने एसडीएम राकेश चंद तिवारी को संबोधित ज्ञापन सौंप कर मिट्टी की रॉयल्टी को मुक्त करने की मांग की।मिट्टी का ठुलान करने वाले ट्रांसपोर्टरो में बताया कैलाश मिनरल माइनिंग कंपनी द्वारा मिट्टी के भरे वाहनों को जबरन रोककर रॉयल्टी मांगते हैं। रॉयल्टी नहीं होने पर जुर्माना डालते हैं जिसकी वजह से मिट्टी ट्रांसपोर्टर भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं।उनके वाहनों की किस्त भी जमा नहीं हो पा रही है। जबकि सरकार द्वारा मिट्टी पर कोई भी रॉयल्टी नहीं लगाई गई है कैलाश मिनरल माइनिंग कंपनी द्वारा जबरन मिट्टी के वाहनों को रोका जाता है और उन पर जुर्माना डाला जाता है। उन्होंने बताया स्टोन क्रशरों से निकलने वाली मिट्टी को ट्रांसपोर्टरो द्वारा अपने वाहनों से खड्डे एवं लोगों के मकानो भरान के लिए लेकर जाते हैं।जिस पर एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने मिट्टी ट्रांसपोर्टरो को आश्वासन देते हुए कहा कैलाश मिनरल माइनिंग कंपनी से वार्ता की जाएगी।उन्होंने कहा जो भी संभव होगा उसके लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे।इस मौके पर अनंत जैन,अभिजीत वर्मा,विशाल शाह, टिंकू तोमर,जहीर खान,धीरज शर्मा, ईश्वरलाल गुप्ता,शानू खान,तकमील हसन,गुड्डू चौहान,दाऊद हसन, मनोज जोशी,मोहम्मद हसन,आदि मौजूद थे।

You missed

You cannot copy content of this page