Spread the love

बाजपुर।ग्राम केशोवाला क्षेत्र में बार फैक्ट्री को जाने वाली सड़क को जल निगम द्वारा पाइपलाइन बिछाई जा रही है जेसीबी मशीन से 3 फीट गहरी सड़क को खोदा जा रहा है। सड़क को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर छोड़ दिया जा रहा है जिसको लेकर भाकियू के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विक्की रंधावा सहित किसानों ने जमकर हंगामा किया और अधिकारियों से तीखी झड़प हुई जिसमें किसानों द्वारा काम को रॉक दिया गया है।भाकियू के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विक्की रंधावा ने बताया लाखों रुपए की लागत से सड़क का निर्माण किया गया है जल निगम द्वारा पाइपलाइन बिछाई जा रही है जेसीबी मशीन से 3 फीट गहरी सड़के खोद कर सड़कों को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है।जिससे दुर्घटना भी घट सकती है।उन्होंने कहा है सड़क के किनारे खोदकर पाइपलाइन बिछाई जा सकती है लेकिन सड़कों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त किया जा रहा है जिसे किस किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे जब तक इसका सॉल्यूशन नहीं निकलता है जब तक पाइपलाइन नहीं बिछाई जाएगी।

You cannot copy content of this page