
गदरपुर। पंजाब में आई भीषण बाढ़ ने हजारों जिंदगियों को अस्त-व्यस्त कर दिया है। चारों ओर पानी ही पानी है और लोग जीवन की सबसे कठिन परीक्षा से गुजर रहे हैं। ऐसे में जब हर कोई बेसहारा महसूस कर रहा था,गदरपुर के भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मक्कड़ और सचिव विनोद गुंबर के प्रयासों से टीम ने घर घर जाकर सहायता सामग्री एकत्र की । नगद धनराशि सहित गुरुद्वारा सिंह सभा गदरपुर ,उधम सिंह नगर ,उत्तराखंड पहुंचे समाजसेवियों ने सहायता राशन सामग्री एवं नगद धन राशि अर्पित की । इस मौके पर वीरेंद्र सिंह, लखबीर सिंह, सुरजन सिंह, देशराज,विक्रम सिंह, पलविंदर सिंह आदि मौजूद रहे । वही वही किन्नर समाज भी समाज सेवा के कार्यों में कभी पीछे नहीं रहा किन्नर समाज की मुखिया शालू के करिश्मा और चांदनी अपनी टीम के साथ गुरुद्वारा सिंह सभा गदरपुर फौजी और उनके द्वारा₹100000 की धनराशि पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को अर्पित की शालू किन्नर ने कहा,यह सिर्फ़ एक मदद नहीं, बल्कि मानवता की एक मिसाल है जिसने यह साबित कर दिया कि जब दिल में सेवा का जज़्बा हो,तो कोई भी मुश्किल बड़ी नहीं होती। आपका एक कदम, किसी के लिए नई ज़िंदगी उन्होंने समाज के सभी लोगों से सहायता के लिए आगे आने का आहवान किया । इस मौके पर नरेंद्र सिंह ग्रोवर, ज्ञान सिंह, दर्शन सिंह, सरदार सिंह ,भाई राजेंद्र सिंह, समाजसेवी बलराज सिंह राणा, विक्रम सिंह गौराया और पलविंदर सिंह मौजूद रहे । देश के सभी लोगों से मार्मिक अपील करते हुए विक्रम सिंह गोराया ने कहा, सभी समाजसेवियों की टीम द्वारा एक विशाल राहत अभियान चलाया जा रहा है। वे दिन-रात लोगों तक जरूरी सामान पहुँचाने में जुटे हैं,लेकिन उनकी यह यात्रा आपके सहयोग के बिना अधूरी है।यह सिर्फ़ एक खबर नहीं,बल्कि एक दिल से निकली पुकार है। आप भी इस पुण्य कार्य का हिस्सा बन सकते हैं। इन परिवारों की मदद के लिए आप निम्नलिखित चीजें दान कर सकते हैं:
अनाज: कच्चे चावल और गेहूँ, ताकि कोई भूखा न सोए।
आश्रय: कपड़े,चादरें,कंबल, मच्छरदानी,और खाली सीमेंट के कट्टे।
मवेशियों का चारा: ताकि पशुओं का जीवन भी बचाया जा सके।
सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है!
आइए, सब मिलकर इंसानियत की एक मजबूत दीवार बनाएं। आपकी छोटी सी मदद भी किसी की ज़िंदगी में रोशनी भर सकती है। अपने हाथों को सेवा के लिए आगे बढ़ाएं और मानवता की इस मिसाल को और भी मजबूत करें। आपका योगदान सिर्फ़ एक दान नहीं,बल्कि इंसानियत का एक प्रमाण होगा। यदि आप दूर से सहयोग करना चाहते हैं,तो गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गदरपुर,उधम सिंह नगर, उत्तराखंड के नाम से उपलब्ध स्कैनर कोड का उपयोग कर सकते हैं। यह राशि सीधे पंजाब के बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचेगी।
अधिक जानकारी और सहयोग के लिए, इन नंबरों पर संपर्क करें:
बलराज सिंह राणा: +91 95361 11006
विक्रम गौराया: +91 98377 80353
पलविंदर सिंह: +91 75007 35110











