
गदरपुर । कच्चे आढ़तियों द्वारा धान की तोल ना किए जाने से रोषित किसानों द्वारा नई अनाज मंडी में धरना दिया गया , 6 घंटे तक चले धरना प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंचे डिप्टी आर एम ओ द्वारा कच्चे आढ़तियों के माध्यम से तोल शुरू करने का आश्वासन दिए जाने पर धरना खत्म हुआ । पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनीति के प्रदेश अध्यक्ष सलविंदर सिंह कलसी के नेतृत्व में किसान नवीन अनाज मंडी गेट के सामने धरने पर बैठ गए उन्होंने मंडी में वाहनों की आवाजाई बंद कर दी । आढ़ती संगठन के अध्यक्ष अशोक हुड़िया व्यापारियों के साथ धरना स्थल पर पहुंचे ,कहा कि किसानों की लड़ाई कच्चे आढ़तियों से है इसका खामियाजा व्यापारियों को उठाना पड़ रहा है, आक्रोशित किसानों ने उनकी बात नहीं सुनी धरने के दौरान समस्या का समाधान ना होने से कई स्कूली वाहन,यात्री बस और सवारी गाड़ियां सहित दो पहिया वाहन जाम में फंस गए ,पुलिस ने वहां पहुंच कर यातायात सुचारु कराया । डिप्टी आरएमओ दिनेश कुमार, कीर्ति मिश्रा और अशोक कुमार के एस एम आई दिनेश सिंह बिष्ट ने किसानों से वार्ता कर जांच रिपोर्ट के बाद कच्ची आढ़तियों द्वारा धान की खरीद के कोटे को बढ़ाने का आश्वासन दिया । इस मौके पर राजेंद्र कम्बोज,अमृतपाल सिंह, सुखविंदर सिंह,सुरजीत सिंह, रूपचंद,प्रीतम सिंह,अमन सिंह आदि थे ।










