Spread the love


गदरपुर । शंभू एवं खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन रत किसानों को बलपूर्वक पंजाब सरकार द्वारा हटाए जाने पर भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के प्रदेश अध्यक्ष सलविंदर सिंह कलसी ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान अपनी भड़ास निकाली । पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि देश का किसान गत वर्ष से पंजाब, हरियाणा की सीमा पर (शम्भू खनौरी) इस इन्तजार में बैठा था कि कब केन्द्र सरकार किसानो को दिल्ली बुलाकर फसलों के समर्थन मूल्य पर केन्द्र के लिखित आश्वासन पर बात करें, उसे किसान हित में लागू करने की कार्यवाही करें परन्तु सरकार ने धोखे से किसान नेता डल्लेवाल जी का पहले आमरण अनशन तुड़वाया फिर उसी रास्ते से बात-चीत हेतु बुलाकर धोखे से पंजाब पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया । इस पूरे प्रकरण में पंजाब एवं केन्द्र सरकार की मिलीभगत से ही खनौरी एवं शम्भू बार्डर से शान्तमयी आंदोलन कर रहे किसानो को बल पूर्वक हटाया गया जो कि देश के किसानों के लोकतान्त्रिक हकों का पूरी तरह से हनन किया गया।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवन्त मान एवं केन्द्र की मोदी सरकार की सांझा कार्रवाई की भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) घोर निन्दा करती है एवं मांग करती है कि दिल्ली आंदोलन की समाप्ति पर दिये लिखित आश्वासन का संज्ञान लेते हुए केन्द्र सरकार में एम एस पी गारन्टी कानून लाकर किसान हित में कार्य करे । इस अवसर पर सुखविंदर सिंह बठला,साहब सिंह,अमनदीप सिंह,निरवैर सिंह, विपिन कुमार,सुरजीत सिंह, राजेंद्र सिंह,शबेग सिंह ,रजिन्द्र सिंह, संजीव कुमार, गुरबख्श सिंह,बलविंदर सिंह आदि मौजूद रहे ।

You cannot copy content of this page