
गदरपुर।
शुक्रवार को कच्चे आढ़ती द्वारा एक ट्राली धान न तोलने के कारण अराजनैतिक किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सलविंदर सिंह कलसी ने शनिवार को ही सुबह 9:00 बजे नवीन अनाज मंडी मे जाम लगा दिया। नवीन अनाज मंडी के दोनों गेट बंद कर दिए। जिससे कोई भी ट्राली न अंदर जा सके। और न बाहर आ सके। नवीन अनाज मंडी में किसानों की ट्रालियों की भारी भीड़ लग गई और रास्ता भी जाम होने लगा । सलविंदर सिंह का कहना था कि एक राइस मिल द्वारा दो ट्राली तोल की थी और एक ट्रॉली वापस कर दी जिसको लेकर कल भी एस ऍम आई के पास भी विरोध किया था। जिस पर एस ऍम आई ने कहा था कि वे इसमें कुछ नहीं कर सकते,यह उच्चाधिकारियों का कार्य है,जो भी उच्चाधिकारी कहेंगे उनका पालन किया जाएगा। जबकि शुक्रवार ही सलविंदर सिंह ने कहा था कि हमारा पक्ष नहीं सुना गया तो हम शनिवार को नयी अनाज मंडी में धरना देकर जाम लगाएंगे। शनिवार सुबह से ही किसानो की भीड़ नई अनाज मंडी में एकत्र होने लगी। और सुबह 9:00 होते-होते किसानों ने अपनी ट्राली नयी अनाज मंडी के मुख्य गेट से अंदर लगा दी,जैसे-जैसे समय बीतता गया किसान एकत्र होते रहे जिसमें किसान यूनियन के दो गुट एकत्र हो गए,तो भारी भीड़ लगने लगी समय गुजरता गया और लगभग 1:00 बज गया लेकिन कोई भी पदाधिकारी मौके पर किसानो की बात सुनने नहीं पहुंचा लगभग 1:30 बजे तहसीलदार लीना चंद्रा/धामी मौके पर पहुंची और किसानों से वार्ता कर मौके की स्थिति की रिपोर्ट एसडीएम को पहुंचाई। जिसका संज्ञान लेकर एसडीएम रिचा सिंह व आर एम ओ लता मिश्रा मौके पर पहुंची और किसानों से वार्ता की,उसके उपरांत आरएमओ लता मिश्रा ने राइस मिलर्स अध्यक्ष अनिल नारंग को मौके पर बुलाया और किसानों और राइस मिलर्स के समक्ष वार्ता की जिसमें काफी समय तक राइस मिलर्स और किसानों में आपसी वार्ता नहीं हो सकी राइस मिलर्स अध्यक्ष अपनी बात पर अडिग थे कि हम सरकार की नीतियों के अनुसार से ही धान तोलेंगे जिसको लेकर काफी कशमकश चलती रही। लेकिन कोई भी नतीजा नहीं निकला जिसको लेकर आर एमओ व एसडीएम अपने साथ राइस मिलर्स को लेकर वार्ता के लिए नवीन मंडी समिति कार्यालय पहुंची l वहीं भारतीय किसान यूनियन नेता विक्रम सिंह गोराया ने कहा कि कच्चे आढ़तियों पर किसानों की ट्रालियां निरंतर तोली जाएं कच्चे आढ़तियों द्वारा किसानों को बेवजह परेशान ना किया जाए lइस मौके पर सलविंदर सिंह कलसी, राजेंद्र सिंह मक्कड़,विक्रम सिंह गोराया, हरपाल सिंह विर्क,हैप्पी विर्क, हरविंदर संधू,गुरजीत विर्क, सुरजीत कुमार,राजेंद्र कंबोज, संजय सिंह,अमन बठला, सुखविंदर सिंह बठला,विनोद गुंबर,अनिल नारंग,धर्मचंद खेड़ा आदि लोग उपस्थित थे ।














