Spread the love


हल्द्वानी स्थित मुखानी क्षेत्र मैं मोटरसाइकिल की टक्कर से किसान इतवारी लाल की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ा पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है
मुखानी थाना क्षेत्र के कमलवा गांजा रोड पर एक विशाल सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से पैदल जा रहे एक किसान को जोरदार टक्कर मार दी इस हादसे में घायल व्यक्ति का इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया मृतक की पहचान 55 वर्षीय इतवारी लाल के रूप में हुई है वह मूल रूप से पीलीभीत के नौगांव कल्याणपुर के निवासी थे और वर्तमान में हल्द्वानी में अपने भतीजे के साथ किराए पर रहकर खेती-बाड़ी का काम करते थे जब वह किसी काम से पैदल बाजार जा रहे थे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें कुचल दिया टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इतवारी लाल सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए हादसे के तुरंत बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया इतवारी लाल के भतीजे सर्वेश कुमार ने बताया कि जब वह उन्हें लेकर ऋषिकेश जा रहे थे तभी बिजनौर के नगीना के पास उन्होंने दम तोड़ दिया मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है मुखानी एस ओ सुशील जोशी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं तहरीर मिलते ही फरार मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

You cannot copy content of this page