
बरा (किच्छा): पूर्वी किच्छा बहुद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति बरा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं संचालक मंडल के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि सहकारी समितियों के हालिया चुनावों में किच्छा–रुद्रपुर क्षेत्र की अधिकांश समितियों में भाजपा समर्थित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं संचालकों का निर्विरोध या एकतरफा निर्वाचन यह दर्शाता है कि कृषक वर्ग का भारतीय जनता पार्टी पर गहरा विश्वास एवं लगाव है। उन्होंने कहा कि सहकारिता केवल आर्थिक लाभ का माध्यम नहीं, बल्कि आपसी सहयोग, विश्वास और सामूहिक विकास का सशक्त मॉडल है। सहकारी समितियों का मूल उद्देश्य सदस्यों के हितों की रक्षा करना और उन्हें सशक्त बनाना है। समिति का स्वामित्व एवं संचालन उसके सदस्यों के हाथों में होता है, जिससे पारदर्शिता और सहभागिता सुनिश्चित होती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड की 670 किसान सेवा सहकारी समितियों का कंप्यूटरीकरण पूर्ण हो चुका है, जिससे उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है।
कहा कि सहकारिता के माध्यम से आत्मनिर्भर उत्तराखंड का सपना साकार किया जा सकता है, जो आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने जानकारी दी कि सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को कृषि कार्यों के लिए एक लाख रुपये तथा कृषि कार्यत्तर गतिविधियों के लिए तीन लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, वहीं स्वयं सहायता समूहों को भी पांच लाख रुपये तक का ऋण दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त मिलेट्स सहित विभिन्न कृषि उत्पादों के लिए किसानों को लगभग 25 करोड़ रुपये का भुगतान सहकारी समितियों के माध्यम से किया गया है।
उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने, उनके लिए बाजार विकसित करने तथा युवाओं और महिलाओं को अधिक से अधिक रोजगार से जोड़ने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार एवं केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सहकारी समितियों के सुदृढ़ीकरण, विकास एवं समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर तत्पर रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में सहकारिता को नया आयाम देने के लिए केंद्रीय स्तर पर मजबूत नेतृत्व प्रदान किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप भविष्य में अमूल और इफको की तर्ज पर नए सहकारी उपक्रम स्थापित होंगे और किसानों की आर्थिक स्थिति और अधिक मजबूत होगी। शपथ ग्रहण में अध्यक्ष अमरजीत कौर, उपाध्यक्ष हरीश कुमार एवं संचालक श्रीमती लक्ष्मी देवी, महेंद्र कुमार, सर्वजीत कौर, जसविंदर कौर, दिलबाग सिंह, श्रीमती शर्वरी, श्रवण कुमार, राम उजागर, तौफीक अहमद, मोहन स्वरूप ने शपथ ली। कार्यक्रम को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार एवम ब्लॉक प्रमुख पति जितेंद्र गौतम ने भी संबोधित किया। इस दौरान कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष रमेश बाबा, पूर्व मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, सत्यभान, रामनारायण, परमिंदर सिंह, सुरेंद्र कुमार, सुरेंद्र पपनेजा, अमरजीत सिंह, हरविंदर सिंह, मनोज कुमार, सत्यवान, चंद्रपाल गंगवार, बलविंदर सिंह, महेश कुमार, खेमकरण कश्यप, बिरेंद्र कुमार चौहान, कश्मीर सिंह, नरेश गंगवार, विवेक गंगवार, सेवाराम मौर्य समेत समस्त सोसाइटी के अंशधारी, किसान उपस्थित थे।











