Spread the love

बाजपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर में एम ए चतुर्थ सेमेस्टर, हिंदी के विद्यार्थियों को एम ए हिंदी द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा फेयरवेल पार्टी दी गई। फेयरवेल पार्टी से पूर्व एम ए हिंदी चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों की मौखिकी परीक्षा संपन्न हुई। फेयरवेल पार्टी में अनौपचारिक वार्तालाप करते हुए प्राचार्य प्रो. केके पांडे ने कहा कि विद्यार्थियों के आगमन से महाविद्यालय आबाद रहता है। विद्यार्थी अधिकाधिक संख्या में आएँ और शिक्षा एवं कैरियर संबंधी तमाम सवाल, अपने शिक्षकों एवं मुझसे पूछा करें। प्राचार्य की सबसे बड़ी भूमिका भी यही होती है कि वह महाविद्यालय को अध्ययन-अध्यापन और नवाचार का केंद्र बनाएँ।समाजशास्त्र विभाग के प्रो. अनिल कुमार सैनी ने जीवन संबंधी कई बातों पर जोर देते हुए कहा कि जीवन सीखने-सिखाने का नाम है, इसलिए निरंतर सीखते हुए आगे बढ़ते रहें। निराशा को कदापि आने ना दें।डॉ. खेमकरण ‘सोमन’ ने उन्हें भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएँ दी। कहा कि विद्यार्थी प्रायः नौकरी न मिलने से आत्महत्या कर अपना जीवन समाप्त कर लेते हैं। वे खुशहाली का मापक ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना, गाड़ी, मोबाइल खरीदना और अच्छी नौकरी मान बैठे हैं। ऐसे में जरूरी है कि लोभ-लालच से बचकर अपनी प्रतिभा के अनुसार अपना भविष्य तय करें।इस अवसर पर हिंदी विभाग की विभाग प्रभारी डॉ. संध्या चौरसिया, डॉ. प्रदीप दुर्गापाल, उजमा खाना, डॉ. मेहराज बानो, दिव्या, डॉ. ललित कुमार, डॉ. संगीता, बलविंदर, प्रभजीत कौर, पूजा जोशी, नेहा, रितिका, बली मोहम्मद, संतोष, सुषमा, गंगा, शैलेश पंत, वर्षा, सपना, रश्मि, और शिवम आदि उपस्थित रहे।

You missed

You cannot copy content of this page