गदरपुर । किसान सेवा सहकारी समिति गदरपुर में डायरेक्टर पद के लिए चल रही चुनावी प्रक्रिया में फरहा नाज पत्नी मोहम्मद शादाब निर्विरोध डायरेक्टर चुने जाने के बाद उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है वहीं मोहम्मद शादाब ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए मिष्ठान वितरण किया मंगलवार की रात लगभग 8:00 बजे मोहम्मद शादाब के कार्यालय पर तमाम समर्थक इकट्ठे हो गए ,वहीं वार्ड नंबर 9 के सभासद प्रतिनिधि सलीम बाबा ओर रिजवान पाशा ने मिठाई खिलाकर मोहम्मद शादाब को बधाई दी वहीं सलीम बाबा ने बताया कि मोहम्मद शादाब ने डायरेक्टर पद पर प्रतिनिधि का चुनाव निर्विरोध जीतकर एक मिसाल कायम की है वहीं रिजवान पाशा ने बताया कि मोहम्मद शादाब के मिलनसार.व्यवहार के चलते इनके आगे कोई भी टिक नहीं पाया और यह निर्विरोध डायरेक्टर प्रतिनिधि बन गए समाजसेवी शाकिर अली ने बताया कि मो.शादाब किसानों के हित के लिए हमेशा तैयार रहेंगे ऐसी मंगल कामनाओं के साथ जीत की बहुत-बहुत बधाई वही मोहम्मद शादाब ने शुभकामनाएं देने पहुंचे सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और मिठाई खिलाकर एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी विदित हो कि किसान सेवा सहकारी समिति गदरपुर में डायरेक्टर पद के लिए चल रही चुनाव प्रक्रिया में नाम वापसी के बाद छह डायरेक्टर निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं जबकि पांच सीटों पर 24 फरवरी को चुनाव होगा। मंगलवार को सहकारी समिति में नियुक्त किए गए निर्वाचन अधिकारी जगदीश सिंह बोरा ने बताया 11 वार्डों से डायरेक्टर पद पर नाम वापसी के बाद
अलखदेवा से पूजा दत्त, अलखदेवी से प्रियंका,गदरपुर से फरहा नाज पत्नी मो.शादाब, बराखेड़ा से अमनदीप सिंह, रजपुरा से गुरमीत सिंह और लखनऊ से सुनीता रानी निर्विरोध निर्वाचित हैं जबकि डोंगपुरी से सुमन तनेजा और हुसैनी, बकैनिया से कोमल कंबोज और गुरमीत कौर,महतोष से जरीना बेगम और सद्दाम हुसैन, रामजीवनपुर से जाकिर हुसैन और हरी कृष्ण,सकैनिया से कश्मीर चंद,जीत पाल और सुरेश कुमार चुनाव मैदान में हैं। निर्वाचन अधिकारी जगदीश सिंह बोरा ने बताया डायरेक्टर के पांच पदों के लिए 24 फरवरी को मतदान होगा। उन्होंने बताया कुल 2751 मतदाता किसान अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।







