गदरपुर । मेरा शहर मेरा परिवार !! स्वच्छता अभियान को साकार करते हुए मानसून सीजन से पूर्व शहर में चल रही नदी,नालों की सफाई व्यवस्थाओं का नगर पालिकाध्यक्ष मनोज गुंबर द्वारा टीम के साथ निरीक्षण किया गया । पर्यावरण मित्रों एवं पालिका कर्मियों द्वारा किए जा रहे सफाई अभियान में नहरों,नालियों एवं अन्य स्थानों पर व्यापक सफाई अभियान चलाया जा रहा है। विशेष अभियान के तहत रेड रोज कान्वेंट से इंटर कॉलेज के सामने वाली नहर की तली झाड़ सफाई जारी है पालिकाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि विशेष अभियान के तहत नहर की तली झाड़ सफाई करने के साथ अन्य स्थानों पर भी व्यापक सफाई करवाई जा रही है । उन्होंने सभी नगर वासियों से सफाई अभियान में सहयोग करने की अपील की उन्होंने कहा कि नहरों,नालियों एवं सड़कों पर कूड़ा ना फेंक कर डस्टबिन में डालें ताकि सफाई व्यवस्था सुचारू हो सके।







