Spread the love

पुलिस एवं प्रशासन की नाक तले बिक रहा प्रतिबंधित गंधक एवं पोटाश का मिश्रण
लोहे के सरिए से बनी औजार में पोटाश गंधक भरकर चलाए जाने वाले पटाखे कभी भी बन सकते हैं गंभीर हादसे का सबब दीपावली से 2 दिन पूर्व एक बच्चे की आंख में औजार में भरकर गंधक पोटाश से चलाए जाने वाले पटाखे से लगी चोट से बच गई थी आंख

गदरपुर । दीपावली एवं अन्य त्यौहारों पर गंधक पोटाश से मिश्रित पटाखे चलाए जाने के क्रम में पुलिस द्वारा कोई कारवाई नहीं किए जाने से कई लोगों को चोटिल होना पड़ा । किराना एवं लोहा व्यापार करने वाले अधिकतर दुकानदारों द्वारा नाबालिकों को बिना लाइसेंस के गंधक एवं पोटाश का मिश्रण बेचा जा रहा है जिस पर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही संज्ञान में होने के बावजूद नहीं की जा रही
गंधक पोटाश के मिश्रण वाले पटाखे चलाए जाने से कार्बन डाइऑक्साइड युक्त धुएं से कई लोगों को सांस लेने की दिक्कत होनी शुरू हो गई वही नाबालिक बच्चों को दुकानदारों द्वारा गंधक पोटाश बेचे जाने पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही जिससे आम जनमानस में रोष पनप रहा है। दुकानदार अपने मुनाफे के लिए लोगों की जान से खिलवाड करते नजर आ रहे हैं जिन पर कार्रवाई नहीं हो रही है शायद प्रशासन किसी हादसे का इंतजार कर रहा है।

You missed

You cannot copy content of this page