Spread the love

रूद्रपुर:- पहाड़ी एकता मंच कार्यकारणी का विस्तार हुआ, देखिए सूची किन्हें कौन सी जिम्मेदारी सौंपी गई!रूद्रपुर में स्थित पैरामाउंट जूनियर हाईस्कूल में पहाड़ी एकता मंच कार्यकारणी की बैठक का आयोजन हुआ . कार्यक्रम की अध्यक्षता रविंद्र सिंह धामी के द्वारा हुई. मंच का संचालन सचिव बीरेंद्र सिंह कपकोटी व प्रवीण जोशी ने किया . पहाड़ी एकता मंच के सदस्यों के द्वारा सर्वप्रथम द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूवात की . इस दौरान वक्ताओं ने बारी- बारी से अपने अपने विचार रखे व पहाड़ी एकता संगठन के उद्देश को समझाया व आगमी रूपरेखा के बारे में बताया इस दौरान समिती के सदस्यो के द्वारा योगेश वर्मा को सर्वसहमति से अध्यक्ष चुना, नरेश उप्रेती को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रविन्द्र सिंह धामी उपाध्यक्ष, बीरेंद्र सिंह कपकोटी को सचिव, उमेद गुसाईं सह सचिव , महेश पांडेय को कोषाध्यक्ष और सुनील जोशी को संगठन मंत्री ,प्रवीण जोशी को सह-संगठन मंत्री चुना गया ।इस दौरान अध्यक्ष पद के लिए चुने गए
योगेश वर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. पहाड़ी एकता मंच से जुड़कर संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में भुवन शंकर जोशी, बीरेंद्र बिष्ट, रवि सिंह, गौरव पांडेय सतीश कांति,उमेद गुसाईं,पवन बगौली ,सौरभ कांडपाल,मनोज भट्ट आदि लोग उपस्थित रहे!

You cannot copy content of this page