Spread the love

आबकारी आयुक्त महोदया के आदेश तथा संयुक्त आबकारी आयुक्त, कुमाऊँ मंडल के निर्देशानुसार चलाए जा रहे रोड चेकिंग एवं प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आबकारी निरीक्षक श्री महेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम (काशीपुर, बाजपुर, क्षेत्र-1 रुद्रपुर एवं जनपदीय प्रवर्तन दल) द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो अलग-अलग कार्यवाहियाँ की गईं।


कार्यवाही-1 : रोड चेकिंग (मुरादाबाद–काशीपुर मुख्य मार्ग)

  • रोड चेकिंग के दौरान एक क्रेटा वाहन को संदिग्ध मानते हुए पीछा किया गया।
  • राजकीय डिज़ाइन सेंटर (काशीपुर) के सामने घेरा-बंदी कर वाहन को रोका गया।
  • तलाशी लेने पर वाहन से ब्लेंडर प्राइड ब्रांड की कुल 07 पेटियाँ बरामद हुईं:
  • 03 पेटियाँ Blender Pride, 750 ml
  • 02 पेटियाँ Blender Pride Blue, 750 ml
  • 02 पेटियाँ Blender Pride Blue, 375 ml

वाहन चालक मुकुल कुमार पुत्र श्री विजय पाल वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा तथा पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह मुनाफे के लिए इस अवैध शराब का परिवहन कर रहा था। कानूनी कार्रवाई:
इस प्रकरण में आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।


कार्यवाही-2 : दबिश (ग्राम गिनी)

  • मुखबिर की सूचना पर ग्राम गिनी में दबिश दी गई।
  • दबिश के दौरान अभियुक्त ठाकुर दास के आवास से अवैध मदिरा बरामद की गई।

बरामदगी का विवरण:

  • 15 बोतल बीयर (Hayward, 500 ml)
  • 14 बोतल देशी शराब (8 PM Gold)

अभियुक्त वैध परिवहन/भंडारण दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा। कानूनी कार्रवाई:
अभियुक्त ठाकुर दास के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।


प्रवर्तन टीम (दोनों कार्यवाहियों में सम्मिलित)

  • आबकारी निरीक्षक: श्री महेन्द्र सिंह बिष्ट, बृजेश जोशी
  • सिपाही: कैलाश भट्ट, कृष्ण चन्द आर्य, अंजलि गुबाई, नैनिका राणा
  • साथ ही बाजपुर, रुद्रपुर एवं जनपदीय प्रवर्तन दल के अन्य सिपाही भी शामिल रहे।

You cannot copy content of this page