खटीमा -त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को ध्यान में रखते हुए आबकारी विभाग ने उधम सिंह नगर जिले के सीमांत खटीमा एवं नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अवैध शराब माफिया के खिलाफ कार्यवाही करते हुए वाहन चेकिंग एवं छापामारा अभियान चलाया। इस अभियान के तहत आबकारी विभाग की खटीमा एवं जनपद स्तरीय प्रवर्तन टीम ने दोनों विधानसभा क्षेत्रो के सीमांत राजमार्गों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया और अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए वाहनों की सघन चेकिंग करी। इसके साथ ही नानकमत्ता क्षेत्र के अंतर्गत पार खमरिया एवं पक्की खमरिया गांव में नाले के किनारे चल रही अवैध शराब की चार भट्ठियों को नष्ट किया। इस दौरान तलाशी में 100 लीटर तैयार कच्ची शराब बरामद की गई एवं 8000 लीटर कच्ची शराब लहन को नष्ट किया गया।अधिकारियों के अनुसार अवैध नशा माफिया के खिलाफ यह छापामार कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।







