चार धाम यात्रा के दौरान हरिद्वार पुलिस सुरक्षा को लेकर बेहद सतर्क है। आज हरिद्वार पुलिस ने झुग्गी झोपड़ियों और मलिन बस्तियों में पहुंचकर सत्यापन अभियान चलाया। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने खास इनपुट के तहत असम, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश जैसे क्षेत्रों से आकर हरिद्वार में शरण लेने वाले लोगों का खास तौर पर सत्यापन किया जाना सुनिश्चित किया जिसके चलते पुलिस ने 300 से ज्यादा लोगों को पुलिस लाइन रोशनाबाद ले जाकर उनका आधार कार्ड, वोटर आईडी और अन्य दस्तावेजों को संबंधित विभाग से वेरीफाइड करवाया, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कुछ संदिग्ध लोगों के द्वारा फर्जी आधार कार्ड बनाकर हरिद्वार में रहने की जानकारी मिली है।जिसको किसी भी दशा में बर्दास्त नही किया जाएगा पूरे मामले में बिना बिलम्ब करती हुए आज वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है यह अभियान लगातार जारी रहेगा।बाहर से आए किसी भी व्यक्ति को बिना सत्यापन के यहां रहने नही दिया जायेगा ।








