
गदरपुर । द होली ट्रस्ट टच फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से पर्यावरण बचाओ अभियान चलाया गया । पर्यावरण संरक्षण अभियान में ग्राम रामजीवनपुर नंबर 3 में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण किया गया अभियान के आयोजक पास्टर सुरेंद्र सागर ने पर्यावरण संरक्षण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मानव सभ्यता के लिए पर्यावरण संरक्षण बहुत आवश्यक है जिसमें अन्य लोगों को भी शामिल होकर पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनके संरक्षण की जिम्मेदारी उठानी चाहिए । इस मौके पर राकेश कुमार,अंकित कुमार,सरिता सागर,सौरभ, वंदना,रामकुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।








