श्रीनगर गढ़वाल। आज 7 फरवरी 2025 को समग्र शिक्षा के अंतर्गत समावेशित दिव्यांग बच्चों एवं अभिभावकों हेतु वातावरण निर्माण शिविर व शैक्षिक प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी रावत,प्रभारी प्रधानाचार्य लक्ष्मी रॉय द्वारा किया गया। कार्यक्रम प्रभारी मुकेश काला,रोहित देवराड़ी,विपिन गौतम,जयदयाल चौहान,संजय नौडियाल,नवीन धारीवाल द्वारा कार्यक्रम सहयोग किया गया। समग्र शिक्षा में समावेशित शिक्षा के संदर्भ में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की समुचित शिक्षण व्यवस्था एवं व्यक्तित्व विकास के लिए समय-समय पर नवाचारी एवं अनुकूल वातावरण प्रदान करने हेतु विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों हेतु वातावरण शिविर एवं शैक्षिक प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किया गया। विकासखंड स्तर पर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की प्रतियोगिता के साथ-साथ विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों का कार्यक्रम में शामिल किया गया। शैक्षिक प्रतियोगिताओं में-1-चित्रकला प्रतियोगिता-जिसमें उत्तराखंड मानचित्र,छायाचित्र,कार्टून चित्र प्राकृतिक आलेखन आदि। 2-गायन प्रतियोगिता-लोकगीत,श्लोक उच्चारण,कविता पाठ,3-निबन्ध प्रतियोगिता,4-अभिभावकों हेतु प्रतियोगिता-अभिमुखीकरण कार्यक्रम-नींबू चम्मच दौड़,कुर्सी दौड आदि 5-आयु आधारित अभिप्रेरणायुक्त रोचक वीडियो,डॉक्युमेंट्री-विशेष आवश्यकता वाले बच्चों हेतु सूक्ष्म समय अंतराल के रोचक एवं शिक्षाप्रद वीडियो। जिससे बच्चों में जीवन के प्रति सकारात्मक प्रेरणा उत्पन्न हो प्रदर्शन भी किया गया। वीडियो,डॉक्युमेंट्री-प्रदर्शन भी किया गया। परिणाम-1 चित्रकला प्रतियोगिता-1-जिया प्रथम सा.वि.म.भक्तियाना,2-जिया द्वितीय रेनबो पब्लिक स्कूल श्रीनगर,3-शौर्य सिंह तृतीय कक्षा 5 परिष्कारम पब्लिक स्कूल श्रीकोट,2-गायन प्रतियोगिता-लक्की प्रथम कक्षा 4 राजकीय प्राथमिक विद्यालय कठूड,शौर्य सिंह द्वितीय कक्षा 5 परिष्कारम पब्लिक स्कूल श्रीकोट यश कुमार,तृतीय कक्षा-4 राजकीय प्राथमिक विद्यालय चकवाली निबन्ध-हिमांशु सिंह प्रथम सरस्वती विद्या मंदिर भक्तियाना,सौरभ नेगी द्वितीय राजकीय इंटर कॉलेज खण्डाह,हितेश रावत तृतीय राजकीय इंटर कॉलेज खण्डाह। कार्यक्रम में जयदयाल सिंह चौहान,विपिन गौतम,मुकेश बहुगुणा,नवीन धारीवाल,अभिभावक पार्वती देवी,सुरेश देवी,भुवनेश्वरी देवी,जगदीश्वरी देवी,मणिलाल,यशवंत सिंह,विमला देवी,सुमन आदि। खंड शिक्षा अधिकारी खिर्सू अश्वनी रावत द्वारा सभी बच्चों और अभिभावकों को पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन मुकेश काला द्वारा किया गया।

