Spread the love

जखोली श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय महाविद्यालय जखोली में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.कुमारी माधुरी द्वारा किया गया,जिसमें उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद एवं उत्तराखंड सरकार द्वारा संयुक्त प्रायोजित देवभूमि उद्यमिता विकास योजना के अंतर्गत आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में ईडीआईआई की प्रोग्राम मैनेजर रतुला दास व प्रोग्राम कॉर्डिनेटर कपिल कुमार मौर्य ने प्रतिभागियों को स्वरोजगार के गुर बताते हुए आत्मनिर्भर बनकर अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ.नंदलाल ने प्रतिभागियों से प्रशिक्षण का लाभ उठाकर अपना स्वरोजगार करने के लिए अपील की है। कार्यक्रम में 45 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर महाविद्यालय के डॉ.देवेश चंद्र,डॉ.सुभाष कुमार,डॉ.कपिल,डॉ.दिनेश नेगी,डॉ.दिलीप सिंह आदि उपस्थित रहे हैं।

You cannot copy content of this page